Aadhar Card Mobile Number Link Online: आधार कार्ड आज हर भारतीय नागरिक की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज है। बैंक खाता खोलने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। अब तक आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट करने के लिए लोगों को आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था। लेकिन अब India Post ने एक नया Postinfo App लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं।
आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक online
आधार कार्ड 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर है जिसे UIDAI जारी करता है। इसमें नाम, फोटो, पता, जन्मतिथि, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जैसी जानकारियां दर्ज होती हैं। आज के समय में सरकारी और गैर-सरकारी लगभग हर काम के लिए आधार कार्ड जरूरी हो चुका है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना क्यों जरूरी है?
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है तो आपके कई काम ऑनलाइन ही हो जाएंगे। उदाहरण के लिए-
आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बैंक खाता खोल सकते हैं।
सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य डॉक्यूमेंट के लिए e-KYC कर सकते हैं।
आधार कार्ड में सुधार (Update/Correction) कर सकते हैं।
अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो हर छोटे काम के लिए आपको CSC सेंटर या आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा।
Postinfo App से मिलेगा समाधान
India Post ने Postinfo App लॉन्च किया है, जिसके 5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इस ऐप की मदद से आप –
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट कर सकते हैं।
ईमेल आईडी जोड़ सकते हैं।
5 साल तक के बच्चों का नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
यानि अब कई जरूरी कामों के लिए आपको आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी।
Postinfo App कैसे डाउनलोड करें?
अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store खोलें।
सर्च बॉक्स में Postinfo टाइप करें।
पहले नंबर पर दिखाई देने वाले एप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें।
Aadhar Mobile Number Link Process
मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया बेहद आसान है:
Postinfo App को ओपन करें।
Service Request पर क्लिक करें।
नाम, पता, पिनकोड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें।
अब Select Service – IPPB-Aadhar Services चुनें।
इसके बाद UIDAI- Mobile/E-mail to Aadhar Linking/Update पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर OTP आएगा, उसे डालकर कन्फर्म करें।
कन्फर्मेशन के बाद India Post का एजेंट आपके पते पर आकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर देगा।